Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • शिक्षकों को मिलेगा सम्मान,होगा हर समस्या का समाधान…

शिक्षकों को मिलेगा सम्मान,होगा हर समस्या का समाधान…

By on August 16, 2023 0 363 Views

रामनगर। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी का आज रामनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।राजकीय इंटर कालेज रामनगर के सभागार में ब्लाक कार्यकारिणी की पहल पर हुए सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान ने कहा प्रांतीय कार्यकारिणी ने संकल्प लिया है कि एक ओर जहां शिक्षकों को सम्मान मिलेगा वहीं शिक्षकों की हर समस्या का समाधान हर हालत में होगा।चुने जाने के इतने कम समय में ही स्थानांतरण की अनियमितताओं को ठीक करने के साथ साथ यात्रा अवकाश जारी करवा दिया गया है।हम समस्याओं का निस्तारण करने के साथ साथ संगठन मेंं जड़ता को भी ठीक करेंगे।प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा शीघ्रताशीघ्र पदोन्नती करवाना हमारी प्राथमिकता में है।पुरानी पेंशन के आंदोलन को भी तेज किया जाएगा।नियमों से काम होगा,विभागीय अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने कहा अब समय आ गया है कि हम एकजुट हो शिक्षक और शिक्षा विरोधी नीतियों पर पहलकदमी तेज करें।ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार व मंत्री अनिल कडाकोटी ने प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण कर सम्मान पत्र का वाचन किया।इस मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवान,प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा,अजय धस्माना,मीनाक्षी हालसी,प्रधानाचार्य बी एस मनराल, डा नंदन बिष्ट,अरविंद शर्मा,सी बी एस कन्याल,मुकेश ध्यानी,बालकृष्ण चंद,उषा पवार, अशेष अग्रवाल,खीम सिंह रजवार,शैलेंद्र जोशी, कौशिक मिश्र,रमेश सत्यवली,रमेश बिष्ट मौजूद रहे।