हल्द्वानी में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला समेत पांच गिरफ्तार
शुक्रवार देर रात पुलिस ने हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अनैतिक कार्य में लिप्त एक महिला उसके एक ग्राहक और एक दलाल समेत होटल के दो स्टाफ को गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मार पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल से अनैतिक कार्य में लिप्त एक महिला उसके एक ग्राहक को मौके से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक दलाल और होटल के दो स्टाफ को गिरफ्तार किया है।
होटल का मालिक मौके से फरार
पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही होटल का मालिक मौके से फरार हो गया। होटल संचालक की धरपकड़ की जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को हल्द्वानी के कई होटलों में चेकिंग की जा रही थी।
ऐसे में रामपुर रोड के एक होटल में जब पुलिस टीम ने चेकिंग की तो उस दौरान वहां एक कमरे में अनैतिक कार्य में लिप्त महिला के साथ उसका ग्राहक मिला। पुलिस ने दोनों के साथ ही उसके दलाल और होटल के दो स्टाफ को पकड़ा है। टीम को इन लोगों के पास से अनैतिक चीजें भी बरामद हुई हैं।
वेश्यावृत्ति में प्रयुक्त होटल गायत्री को किया गया सीज
मिली जानकारी के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम द्वारा हल्द्वानी के कई होटलों में छापेमारी की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने होटल गायत्री में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया है।
वेश्यावृत्ति में लिप्त दो ग्राहक व एक महिला एवं दो होटल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही होटल को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही होटल के लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई की जा रही है।