Breaking News

By on December 20, 2023 0 783 Views

बीरभूम: हमारे देश में आए दिन चौंकाने वाली घटनाएं होती रहती हैं। कुछ घटनाएं ऐसी भी होती हैं जहां सुनने को मिलता है कि ऑपरेशन के दौरान पेट में अजीब चीजें निकलती हैं। लेकिन आज हम जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं वह बेहद चौंकाने वाली है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में एक महिला के पेट का ऑपरेशन किया गया, जिसमें कोई आम वस्तु नहीं बल्कि 90 सोने-चांदी के आभूषण निकले। साथ ही महिला के पेट से करीब 10 सिक्के भी निकाले गए. महिला की पहचान मडग्राम निवासी जूली खातून के रूप में की गई है, जो मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक ये ऑपरेशन दुनिया के सबसे अनोखे ऑपरेशन में से एक है.

जूली के परिवार के मुताबिक, जूली काफी समय से मानसिक रूप से बीमार थी। उनका लंबे समय से इलाज भी चल रहा है. उन्होंने कई बार पेट दर्द की शिकायत की, जिसके लिए उन्होंने स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद जूली को रामपुरहाट महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में एक्स-रे रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करने का फैसला किया। इस ऑपरेशन के दौरान जब डॉक्टरों ने जूली के पेट में चीरा लगाया तो उसके पेट में ये चीजें देखकर पूरी टीम हैरान रह गई.

डॉक्टर सिद्धार्थ विश्वास ने कहा, “पीड़ित लड़की को पेट दर्द के कारण भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद उसके पेट से सैकड़ों सिक्के, सोने, चांदी और अन्य धातु के गहने आदि मिले। अब लड़की स्वस्थ है।”

इस घटना को लेकर महिला के परिजनों का कहना है कि जूली काफी समय से मानसिक अस्थिरता से जूझ रही है. हो सकता है कि उसने अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के गहने निगल लिए हों। परिजनों के मुताबिक, उन्हें कई बार आभूषण गायब होने की शिकायत मिली थी, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह आभूषण निगल रही है।