Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • देहरादून में बड़ा हादसा, दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

देहरादून में बड़ा हादसा, दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

By on January 14, 2024 0 513 Views

देहरादून के डोईवाला से हादसे की खबर सामने आ रही है। कुआंवाला क्षेत्र में सेंट्रो कार और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में सेंट्रो कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत

हादसा शनिवार रात कुआंवाला क्षेत्र में स्थित पंम्पकिन रेस्टोरेन्ट का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक सेन्ट्रो कार चालक रोड क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे स्कार्पियो कार चालक ने सेन्ट्रो कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश भारद्वाज (42) पुत्र रणजीत सिह भारद्वाज निवासी हर्रावाला बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे में एक व्यक्ति की मौत

पीड़ित के परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही स्कार्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।