Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • छात्रों की सुरक्षा के लिए सरकार ने कोविड गाइडलाइन्स की जारी

छात्रों की सुरक्षा के लिए सरकार ने कोविड गाइडलाइन्स की जारी

By on August 16, 2021 0 256 Views

देहरादून। स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए सरकार ने कोविड गाइडलाइन्स जारी की हैं। सरकार उत्तराखंड में छठी से 8वीं तक के स्कूल आज से खुलने जा रहे हैं। छात्रों और टीचर्स को स्कूल में कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराया जायेगा। किताबें, पैंसिल आदि शेयर करना प्रतिबंध है, जबकि मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। तबीयत खराब होने पर छात्र को स्कूल में एंट्री नहीं दी जाएगी। प्रदेशभर में खुलने जा रहे 4100 जूनियर हाईस्कूलों में सेनेटाइजर, मास्क आदि सरकार मुहैया कराएगी। इन स्कूलों की भोजनमाताओं के लिए एप्रेन, हेड कवर और दस्ताने भी दिए जाएंगे।
छठी से आठवीं स्तर के 5234 स्कूलों में से 4156 के लिए सरकार ने विशेष कोविड बजट जारी किया। एसपीडी बंशीधर तिवारी ने इसके आदेश भी जारी किए हैं। उत्तराखंड में 16 से 25 छात्र संख्या के स्कूल 961 हैं, जबकि 26 से 50 छात्र संख्या वाले 1549 स्कूल, 51 से 100 छात्र संख्या वाले 1076 स्कूल, 100 से 200 तक छात्र संख्या वाले 429 स्कूल और 201 से ज्यादा छात्र वाले 141 स्कूल हैं। इन स्कूलों को छात्र संख्या के अनुसार 400 से एक हजार रुपये की विशेष ग्रांट दी गई है। सभी को गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराया जायेगा।