मां नंदा-सुनंदा की शोभा यात्रा को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार, घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर
मां नंदा-सुनंदा की शोभा यात्रा को लेकर अल्मोड़ा पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. शोभा यात्रा की अवधि के दौरान नगर अल्मोड़ा में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक रूट डायवर्ट रहेंगे. घर से निकलने से पहले डायवर्जन प्लान पर एक नजर डाल लें. वरना आपको भी ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
- करबला से नगर माल रोड की ओर वाले सभी चौपहिया और भारी वाहन वाया धारानौला या बेस तिराहा लोअर माल रोड होते हुए जायेंगे.
- केमू बसें स्टेशन से शिखर तिराहे की ओर न आकर वापस करबला की ओर जायेंगी.
- लिंक रोड पर जलाल तिराहे से बाजार की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यह एरिया जीरो जोन रहेगा। इस दौरान एनटीडी से बाजार की ओर आने वाले सभी वाहन वाया धारानौला या शैल बैण्ड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे.