Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • अचानक सामने आये बाघ को देख ग्राम प्रधान और उसके साथियों के उड़े होश।

अचानक सामने आये बाघ को देख ग्राम प्रधान और उसके साथियों के उड़े होश।

By on September 18, 2021 0 260 Views

जसपुर। शनिवार को गांव के बाहर खेत पर जा रहे रायपुर के ग्राम प्रधान और उसके साथियों के सामने अचानक बाघ आ गया जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। बाघ सीधे गन्ने के खेत में घुस गया। उन्होंने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी और उन्हें मौके पर बुलाकर बाघ के स्थान को दिखाया। वहीं बाघ के आने से ग्रामीणों में दहशत है।
ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना देकर वनकर्मियों को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया। ग्राम प्रधान कमरूददीन ने बताया कि बाघ उनसे 100 मीटर दूर था। बाघ के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। वन दरोगा अनिल चौहान का कहना है कि क्षेत्र में वन्य जीवों की आवाजाही बढ़ रही है। ग्रामीण इनसे सर्तक रहें आगर घर से बहार निकले तो अकेले न निकले ।