Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • पौड़ी में बस हादसा, हादसे में पांच की मौत, आठ घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

पौड़ी में बस हादसा, हादसे में पांच की मौत, आठ घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

By on January 13, 2025 0 40 Views

उत्तराखंड की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल से सामने आ रही है। शाम चार बजे पौड़ी में बस हादसा हो गया। यहां बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

आठ घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

पौड़ी बस हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हुए हैं। घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आठ घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। जबकि नौ घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है।

पौड़ी में बस हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख

पौड़ी बस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने एक्स पर लिखा है कि “स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है एवं घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

https://twitter.com/pushkardhami/status/1878410958055649542

चार लोगों की मौके पर ही मौत

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बस में कुल 22 लोग सवार थे। पौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कुल 18 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।