Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर किया “दीदी की पाठशाला” का शुभारंभ, बछों को वितरित किए स्कूल बैग और खेल सामग्री

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर किया “दीदी की पाठशाला” का शुभारंभ, बछों को वितरित किए स्कूल बैग और खेल सामग्री

By on January 30, 2025 0 97 Views

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक,ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर कोटद्वार के उदयरामपुर में “दीदी की पाठशाला” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय बच्चों को स्कूल बैग्स और खेल की सामग्री वितरित की।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिनों पहले वह उदयरामपुर आई थीं, तब उनकी मुलाकात गौरव से हुई थी। गौरव पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन इसके बावजूद वह बेहद ऊर्जावान युवा है और समाज के लिए कुछ सक्रिय रूप से काम करना चाहते हैं। तब उनसे “लेट्स इंस्पायर कोटद्वार” के अपने मुहिम के तहत कई योजनाओं पर चर्चा हुई थी। जिसमे से एक योजना ज़रूरतमंद बच्चों को स्कूली शिक्षा से अलग “एटिकेट, इंग्लिश-स्पीकिंग, जनरल अवेयरनेस इत्यादि की शिक्षा देना कार्यक्रम को उन्होंने चुना। और गौरव ने अपनी इस पाठशाला का नाम चुना “दीदी की पाठशाला” और इसके माध्यम से वे शिक्षा देंगे। यहां न केवल पढ़ाई, बल्कि बच्चों को खेल जैसे कि कैरम, चैस आदि भी सिखाए जाएंगे। इसके साथ ही, बच्चों को मैनर्स, बैठने और उठने का तरीका, बात करने का तरीका भी सिखाया जाएगा, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

खण्डूरी ने कहा कि दीदी की पाठशाला में वो स्वयं भी बच्चों को पढ़ने समय-समय पर आयेगी। जिससे जरुरत बन्द बच्चों का भाषाई ज्ञान अंग्रेजी व हिन्दी सहित उनमें आत्मविश्वास  विकास हो सके ।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने यह भी कहा कि “दीदी की पाठशाला” निःशुल्क होगी और आगे चल कर इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को न केवल शिक्षा, बल्कि जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक कौशल भी प्रदान करना है। यदि यह प्रयास सफल रहा, तो इसे वृहद स्तर पर लागू किया जाएगा।

अपने जन्मदिवस के इस खास मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों के साथ मिलकर उत्सव मनाया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस पहल की स्थानीय जनता और क्षेत्रवासियों ने सराहना की और इसे क्षेत्र के बच्चों के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।