Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • आगामी चुनाव को लेकर तय्यार रहे कार्यकर्ता मेहबूब।

आगामी चुनाव को लेकर तय्यार रहे कार्यकर्ता मेहबूब।

By on July 5, 2021 0 277 Views

हल्द्वानी।(शाकिर हुसैन) नवायुक्त मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जुट जाने को लेकर बैठक आयोजित।सोमवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला नैनीताल के जिलाध्यक्ष हाजी महबूब अली के निवास स्थान पर एक बैठक आयोजित हुई । बैठक में सर्वप्रथम नवनियुक्त मुख्यमंत्री खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी व उनके मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए उमीद जाहिर की युवा मुख्यमंत्री धामी द्वारा पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मजबूती से 2022 आगामी चुनाव लड़ा जायेगा व एक बार फिर से भाजपा 60 सीटो से अधिक सीट जीत कर राज्य में सरकार बनाएगी।इस दौरान जिला अध्य्क्ष मेहबूब अली ने। सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुवे आगामी चुनाव देखते हुए सरकार की जननीतियो को जन जन तक पहुचाने की बात कही वही उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार का मकसद है कि राज्य के अन्तिम छोर बैठक व्यक्ति तक विकास की किरण पहुचे जिसे सकारात्मक रूप कार्यकताओं को देने है इसलिए हर कार्यकत्ताओं को ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी को निभाना है।इस दौरान मो,इल्यास,सहित दर्जनों कार्यकता मौजूद थे।