Breaking News
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • अस्पताल की लापरवाही के चलते प्रेग्नेंट महिला और गर्भ में पल रहे बच्चो की मौत के बाद अस्पताल में प्रदर्शन कर हंगामा किया ।

अस्पताल की लापरवाही के चलते प्रेग्नेंट महिला और गर्भ में पल रहे बच्चो की मौत के बाद अस्पताल में प्रदर्शन कर हंगामा किया ।

By on June 30, 2021 0 1058 Views

रामनगर अस्पताल की लापरवाही से एक प्रेग्नेंट महिला और गर्भ में पल रहे उसके जुड़वा बच्चो की मौत हो गई थी। जिसके बाद विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने बुधवार को अस्पताल में प्रदर्शन कर हंगामा किया। बीते रोज सल्ट के देवायल से एक प्रेगननेट महिला को रामनगर अस्पताल में लाया गया था। जहां डॉक्टर्स ने उसे देखे बिना ही हायर सेंटर रेफर कर दिया। हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जिससे उसके पेट मे पल रहे दोनों बच्ची की भी मौत हो गई। दरअसल जनता के बेहतर इलाज के लिए इस अस्पताल को सर्वम शुभम कम्पनी को पीपीपीए मोड में दिया गया है। लेकिन इस कंपनी के आने के बाद से यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं और भी चौपट हो गई हैं। जिससे जनता में रोष बढ़ता चला जा रहा है।