
प्रेम विवाह के तीन साल बाद महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
काशीपुर । प्रेम विवाह के तीन साल बाद महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला के भाई ने उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हरिद्वार के ज्वालापुर के मोहल्ला मालियान निवासी उसके भाई राजीव कुमारने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि उसकी बहन रजनी ने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ हरियावाला निवासी राहुल से तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसके बाद रजनी अपने पति के साथ रहती थी। शादी के कुछ दिन तक पति-पत्नी के बीच सब कुछ बाद उनके बीच विवाद होने लगा।कई बार दोनों के बीच मारपीट की बात भी सामने आई। रजनी के प्रेम विवाह से कुछ रिश्तेदार नाराज थे। तीन साल तक इसी तरह दोनों की जिदगी चलती रही और अंतत: रजनी ने हिम्मत हारकर गुरुवार सुबह फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच-पड़ताल की। इसी दौरान रजनी के भाई राजीव को भी सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रजनी ने आत्महत्या की है। राजीव ने बहन को आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप पति राहुल पर लगाया। एसओ कुंडा अरविद चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।