
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में सिपाही को भेजा गया जेल
जसपुर- नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में जसपुर कोतवाली मे तैनात एक सिपाही अमित बिष्ट को जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि काशीपुर क्षेत्र की एक नाबालिग 17 जून को लापता हो गई थी। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट 18 जून को दर्ज की गई। पुलिस ने नाबालिग को बरामद भी कर लिया। उसके बाद नाबालिग ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ जसपुर में एक होटल में गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मी समेत 2 लोगो ने उसके दोस्त डरा कर वहां से भगा दिया। किशोरी ने आरोप लगाया कि यह दोनों लोग उसे जंगल मे ले गए। जहां पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुराचार किया। काशीपुर के एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में पुलिसकर्मी सहित 3 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्याययिक हिरासत में जेल भेजा गया है। अन्य 2 आरोपी जसपुर और पीपलसाना मुरादाबाद के रहने वाले हैं। मामले में पुलिसकर्मी की संलिप्तता के चलते पुलिस बच बच कर बोल रही है।