Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • पुलिस ने एक युवक को स्मेक के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने एक युवक को स्मेक के साथ गिरफ्तार किया।

By on July 5, 2021 0 445 Views

रामनगर।(नाजिम सलमान) कोतवाली पुलिस ने एक युवक को स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है।कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि रविवार की रात प्रभारी एसएसआई हरेन्द्र सिंह नेगी कॉस्टेबल हेमंत सिंह, गगन भंडारी,संजय सिंह व रविन्द्र कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।इसी दौरान नई बस्ती पुछड़ी में एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।पुलिस ने युवक को दबोचते हुए उसकी तलाशी ली।तलाशी लेने पर उसके पास से 10.07 ग्राम स्मेक बरामद हुई हैं।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आरिफ़ निवासी नई बस्ती गुल्लरघट्टी बताया।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।बताया कि आरोपी पहले भी स्मेक के मामले में जेल जा चुका है और वह काशीपुर से लाकर रामनगर में बेचने की फिराक में था।