स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में गर्भवती महिला एवं उसके गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चे का निधन।
रामनगर। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में गर्भवती महिला एवं उसके गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चे के निधन पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी एवं सामाजिक संगठनों में आक्रोश व्यक्त करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने जिलाधिकारी ,उप जिलाधिकारी, अस्पताल प्रबंधन को भेजे ज्ञापन में अवगत कराया है कि कल शाम 28 जून 2021 को सल्ट अल्मोड़ा के ग्राम देवायल कि एक गर्भवती महिला जिसका नाम श्रीमती मंजू देवी पत्नी खुशाल सिंह नेगी उम्र 24 वर्ष है को उसके परिजन उपचार एवं डिलीवरी के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाए थे।उनके परिजन गांव के पूर्व प्रधान गोपाल सिंह ने बताया है कि श्रीमती मंजू देवी को अस्पताल में सही उपचार नहीं मिला जिसके कारण उसके परिजन उसे हल्द्वानी उपचार हेतु ले गए ।लेकिन आधे रास्ते में ही श्रीमती मंजू देवी की सांस टूट गई। उसके परिजनआधे रास्ते से ही उसे संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।परिजनों ने वहां उपस्थित डॉक्टर व स्टाफ से मृतक मंजू देवी के शरीर में लगी नलियां हटाने को कहा तो उन्होंने असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए साफ मना कर दिया। उपपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने शासन, प्रशासन ,अस्पताल प्रबंधन से इस मामले का गंभीरता का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। देव भूमि विकास मंच के संयोजक मनमोहन अग्रवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में गर्भवती महिला के निधन पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है तथा इस संबंध में कल उप जिलाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधन से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे।