Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • फिर संसद में लौटेंगे राहुल, लड़ पाएंगे 2024 का चुनाव, दीपिका पांडे सिंह ने कहा – इन्हें लगा था राहुल गांधी डर जाएगा, लेकिन आज सच फिर जीत गया है…

फिर संसद में लौटेंगे राहुल, लड़ पाएंगे 2024 का चुनाव, दीपिका पांडे सिंह ने कहा – इन्हें लगा था राहुल गांधी डर जाएगा, लेकिन आज सच फिर जीत गया है…

By on August 4, 2023 0 299 Views

रांची: कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन शुभ समाचार लेकर आया. मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. सूरत कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने पर भी सवाल उठाए हैं. सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और विपक्षी गठबंधन के लिए भी कई मायनों में अहम है.

वहीं झारखंड कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दीपिका ने राहुल के लिए कहा है

मैं थकता नहीं हारूँगा कैसे ?

फ़नाह हो गये हैं इस दुनिया में सच को दबाने वाले।।।

रात हो लंबी दूर सवेरा पर मन से हार न मानो

जब सांसों में तूफान जगे तब जीत की जिद को ठानों

सत्कर्मों की लौ जला के रखना है

चलना है निरंतर रुकना नहीं

आएं चाहे अवरोध जितने

मुश्किलों में झुकना नहीं है

दीपिका ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रधानमंत्री, उनके मंत्री, उनके संतरी, उनकी मशीनरी सबने मिलकर सच के लिए लड़ने वाले को रोकने के लिए उनकी आवाज़ को दबाने के लिए पूरी ताक़त झोंक डाली थी। इन्हें लगा था राहुल गांधी डर जाएगा। लेकिन आज सच फिर जीत गया है।