Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • टेनिस वॉलीबॉल की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने दिल्ली पहुंची उत्तराखंड

टेनिस वॉलीबॉल की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने दिल्ली पहुंची उत्तराखंड

By on January 5, 2023 0 174 Views

कालाढूंगी।उत्तराखंड की टीम टेनिस वॉलीबॉल की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने दिल्ली पहुंची
उत्तराखंड टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव मनमोहन सिंह बसेड़ा ने बताया कि उत्तराखंड की टेनिस वॉलीबॉल की सीनियर और वेटरन टीम राष्ट्रीय स्तर की टेनिस बॉल प्रतियोगिता खेलने दिल्ली पहुंच गई है टीम में पुरुष वर्ग में सूरज विश्वास( कप्तान)उपेंद्र मंडल (उधम सिंह नगर )मोहन सिंह कोरंगा भूपेंद्र नितिन पडलिया राजेश बिष्ट (नैनीताल )व मनीष गिरी गोस्वामी (बागेश्वर) तथा महिला वर्ग में तृप्ति मंडल नेहा बोरा मुस्कान सिंह प्रीति वर्मा( उधम सिंह नगर) रेखा नौटियाल (पौड़ी) किरण धीमान (देहरादून) से गीता( नैनीताल) से तथा वेटरन टीम में रघुवीर सिंह बंगारी नागेंद्र शर्मा विजय बिष्ट शामिल है कोच किरण तिवारी व रिकी मिस्त्री हैं एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष परमवीर सिंह पम्मा कार्यकारिणी सदस्य कुंदन बसेड़ा विक्रम जन्वाल विकास भगत आदि ने टीम को प्रतियोगिताएं हेतु शुभकामनाएं दी