- Home
- उत्तराखण्ड
- महिला विकास स्वयं सहायता समूह ने महिला दिवस मनाया।

महिला विकास स्वयं सहायता समूह ने महिला दिवस मनाया।
कालाढूंगी।महिला विकास स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष तरन्नुम निजाम की अद्यक्षता में महिला दिवस मनाया गया।
शनिवार को ये आयोजन बनभूलपुरा हल्द्वानी के नई बस्ती में आयोजित किया गया जिसमें माहिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के बारे में बताया इस दौरान खाद्य आपूर्ती से ए. आर० ओ० की रवि सनवाल व बाल विकास परियोजना अधिकारी शीला रौतेला, एवं लमगड़ा की सी, डी,पी,ओ,प्रमिला शाह सुपर वायजर तुलसी बौरा तुलसी आर्या पुष्पा नेगी, चंद्रा जोशी, बार्ड 23
के पार्षद की मेहबूब आलम , आदि ने आत्म निर्भर पर अपने विचार रखे।वही इस दौरान फरहा जबी,फालेहा खानम, मीरा ज्योती,कमर जहां,
नसरीन , मधु चेतना, अंशू,अन्जू अपि मौजूद थे।