Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • धामी के काम का कमाल, हरिद्वार में बीजेपी को जीत मिली बेमिसाल, पंचायत चुनाव मे जनता ने कर दिया धमाल…

धामी के काम का कमाल, हरिद्वार में बीजेपी को जीत मिली बेमिसाल, पंचायत चुनाव मे जनता ने कर दिया धमाल…

By on October 1, 2022 0 100 Views

देहरादून: धाकड़ धामी के काम ने एक बार फिर साबित कर दिया है की उत्तराखंड मे काम बोलता है और उत्तराखंड की जनता काम देखकर धामी के नाम पर वोट देती है जैसा बीते विधानसभाचुनाव मे दिखा और उपचुनाव मे नज़र आया और एक बार फिर हरिद्वार के त्रिस्तरीय चुनाव मे जनता ने काम देखकर धामी के नाम पर मुहर लगा दी उयर हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे पार्टी को काफी अच्छी जीत मिली है। सीएम धामी के नेतृत्व में भाजपा का प्रदर्शन दमदार रहा है। अब तक  इतिहास में भाजपा हरिद्वार जिला पंचायत चुनावों में 4 से ज्यादा सीटों पर कभी जीत नहीं पाई है इस बार 14 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए भाजपा कई और सीटों पर भी जीत  सकती है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार क्षेत्र में पिछले कुछ समय में कई दौरे किए हैं। स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री की मेहनत और काम को सराहते हुए उन्हें ये उपहार दिया है। इसके साथ ही जनता ने मुख्यमंत्री धामी के काम और उनकी नीतियों पर भी मुहर लगा दी है। इधर पंचायत चुनावों में हरिद्वार ग्रामीण सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत और उनकी बेटी कुछ ख़ास नहीं कर पाई। विधायक अनुपमा रावत के क्षेत्र से चारों सीटों पर कांग्रेस बुरी तरह हारी है। आपको बता दें की धामी ने अब तक  जो जनता से वादे किए हैं सरकार उन्हे पूरा करने की लगातार जद्दोजहद मे लगी है धामी ने कहा था की शहर से लेकर गाँव तक हर जगह विकास पहुंचेगा शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी हर गाँव तक सड़क पहुंचेगी और जनता के हित और प्रदेश के विकास के लिए जो भी उचित कार्य होगा वो किया जाएगा। धामी इन वादों को पोरा भी कर रहे हैं इसीलिए जनता का आशीर्वाद धामी को को लगातार मिल रहा है। और जनता के मुताबिक आगे भी मिलता रहेगा।