Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पुलिस ने मोहान के ड्यू ड्राप रिसोर्ट से सेक्स रैकेट पकड़ा, 1 युवक और 5 महिलाऐ को अनैतिक कार्य करते हुए किया गिरफ्तार। एक युवक हुआ फरार….

पुलिस ने मोहान के ड्यू ड्राप रिसोर्ट से सेक्स रैकेट पकड़ा, 1 युवक और 5 महिलाऐ को अनैतिक कार्य करते हुए किया गिरफ्तार। एक युवक हुआ फरार….

By on September 23, 2021 0 667 Views

रामनगर में पुलिस ने मोहान के ड्यू ड्राप रिसोर्ट से सेक्स रैकेट पकड़ा है। एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल को सूचना मिली थी, जिस पर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर रिसोर्ट में बीती रात छापा मारा। जहां पर 2 युवक और 5 महिलाओं अनैतिक कार्य करते हुए देखे गए। पुलिस को आता देख एक हुवक फरार हो गया। जबकि दूसरे युवक और 5 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह महिलाएं यूपी, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की बताई जा रही हैं। उधर पुलिस रिसोर्ट पर भी कार्रवाई का मन बना रही है। इस रिसोर्ट के रजिस्टर में उनके नाम पाते और आईडी नही थी।