- Home
- उत्तराखण्ड
- हैवानियत की हदें पार..! कपड़े उतारकर प्राइवेट पार्ट में बांधी ईंट फिर लगा दी आग, छात्र नहीं चुका पाया था उधार…
हैवानियत की हदें पार..! कपड़े उतारकर प्राइवेट पार्ट में बांधी ईंट फिर लगा दी आग, छात्र नहीं चुका पाया था उधार…
कानपुर: कानपुर के में एक छात्र की पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शहर के काकादेव इलाके में कुछ गुंडों ने छात्र से रुपयों की वसूली करने के लिए एक कमरे में बंद करके बुरी तरह लात-घूसों से पीटा. इतना ही नहीं, जब उन दबंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र को नंगा कर प्राइवेट पार्ट से ईंट बंधवाकर जबरदस्ती खड़ा किया.
छात्र को इतना पीटने और टॉर्चर करने के बाद उसे वेल्डिंग मशीन से जलाने की कोशिश भी की गई. कानपुर में छात्र के साथ इस तालिबानी क्रूरता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें दिखाई दे रहा है कि छात्र को घूसों से पीटा गया और उसके साथ गाली गलौज की गई. सीने पर चढ़कर लातें मारी गईं, इस बीच छात्र हाथ जोड़कर रोते हुए कह रहा है कि भैया पैसा दे देंगे, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.
https://twitter.com/rohitt_tripathi/status/1787097728314675231
इसके बाद पीड़ित को वेल्डिंग वाली बॉयलर मशीन से चेहरा जलाने की भी कोशिश की गई. उसके साथ सबसे खौफनाक अंदाज ये कि छात्र को नंगा किया गया और उसको धमकाते हुए पेनिस में ईंट बंधवाई गई. ये वीडियो 2-3 दिन पुराना है. मारपीट करने वाले दबंगों में से ही किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
इटावा का रहने वाला है पीड़ित छात्र
सूत्रों का कहना है कि लड़का इटावा का रहने वाला है और वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, वो कानपुर के काकादेव कोचिंग मंडी के ही दबंग गुंडे हैं. जो यहां पर छात्रों को ब्याज पर पैसा देते हैं और जो पैसे वाले छात्र होते हैं, उनको धमकाकर वसूली करते हैं. इस मामले में काकादेव थाना इलाके के थानेदार का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं, अभी हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम जांच के बाद इसमें कार्रवाई करेंगे.
कमिश्नर बोले- कार्रवाई के आदेश दिए
इस मामले में पुलिस कमिश्नर राजकुमार सिंह का कहना है वीडियो हमने देखा है और इसके लिए काका देव पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. अभी उसमें कुछ पता नहीं चल पाया है. सबसे बड़ी चिंताजनक बात यह है जिस छात्र के साथ यह घटना हुई वह अब अपनी पढ़ाई पूरी करने किसके भरोसे पर कानपुर में कोचिंग मंडी में आएगा.