Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • यहाँ सपेरे ने मंत्री के गले मे डाल दिया कोबरा साँप, मगर मंत्री ने कर दिया सपेरे को माफ, देखें VIDEO

यहाँ सपेरे ने मंत्री के गले मे डाल दिया कोबरा साँप, मगर मंत्री ने कर दिया सपेरे को माफ, देखें VIDEO

By on May 1, 2023 0 202 Views

जैसलमेर : राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर आफत आने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें उन्होंने अपनी जान एक कोबरा से बचाई है। दरअसल मंत्री फलसूंड कस्बे में लिटिल ड्रीम स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचते है ।

स्कूल के प्रोग्राम में मंत्री के लगे में डाला सांप

इस दौरान एक सपेरा कोबरा का नाटक दिखाते हुए 2 कोबरा को मंत्री के गले में डाल देता है।जिससे मंत्री डर गए और सुरक्षाकर्मियों ने सपेरे को मंत्री से दूर किया। निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में सपेरे की ओर से दो कोबरा को मंत्री के गले में डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो पर लोगों को अलग अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रहे हैं। लोग सोशल मीडिया के कृत्य की खूब निंदा भी कर रहे हैं। वहीं छोटी गलती बड़ा रूप लेने जैसे कमेंट भी आ रहे हैं।

मंत्री ने सपेरे को किया माफ

मंत्री के स्टेज पर सपेरा नाटक दिखाते हुए वीडियो में पहुंचता है। मंत्री एकदम से अपनी कुर्सी से उठ जाते हैं। हालांकि कलाकार को यह मामला सामान्य लगता है लेकिन मंत्री की जान पर एक बार से आफत बन आती है। हालांकि इसके बाद में सपेरा अपनी गलती को स्वीकार करता है और जोर जोर से रोने लगता है। इसके बाद सपेरा सार्वजनिक मंच से माफी भी मांगता है। वही मंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए उसे माफ भी कर दिया है।