Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • रिलायंस ग्रुप का ये शेयर इतना टूटा, की इसने तोड़ दी लोगों की कमर ! ₹540 का यह शेयर टूटकर ₹13 पर आ गया

रिलायंस ग्रुप का ये शेयर इतना टूटा, की इसने तोड़ दी लोगों की कमर ! ₹540 का यह शेयर टूटकर ₹13 पर आ गया

By on October 8, 2022 0 130 Views

न्यूज़ डेस्क कर्ज में डूबी रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) का एक शेयर लगातार खराब परफॉर्म कर रहा था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इसकी ट्रेडिंग बंद कर दी गई है। कंपनी के शेयरों को एक्‍सचेंज से हटा दिया गया है। अगर इसका शेयर प्राइस हिस्ट्री रिकॉर्ड देखें तो इसने लंबी अवधि के निवेशकों को कंगाल कर दिया है। दरअसल, पिछले पांच सालों में यह शेयर अपने निवेशकों के 1 लाख के निवेश को घटाकर 2 हजार रुपये कर दिया है। इस शेयर का नाम है- रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital)

540 रुपये से घटकर 13.75 रुपये का हुआ शेयर

13 अक्टूबर 2017 को यह शेयर 540.75 रुपये से टूटकर 13.75 रुपये पर आ गया। इस दौरान यह शेयर करीबन 98 पर्सेंट गिर गया। बता दें कि 3 अक्टूबर 2022 से बीएसई और एनसएसई पर इसकी ट्रेडिंग बंद है। यानी अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो उसका यह निवेश घटकर मात्र 2,407 रुपये हो जाते। पिछले एक साल में यह शेयर 41.11% टूट चुका है। वहीं, इस साल YTD में यह 8.64% और लास्ट एक महीने में 17.91% गिर गया है। बता दें कि इस कंपनी में पब्लिक शेयर होल्डिंग 94 पर्सेंट से अधिक थी। बता दें कि रिलांयस कैपिटल लंबे समय से कर्ज में फंसी थी और अब दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है।

कंपनी पर है कर्ज

दरअसल, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल भारी कर्ज के बोझ तले दबी है। इस कंपनी को कर्ज देने वाले कर्जदाता अपना पैसा वसूल करना चाहते हैं। इसके लिए कंपनी को दिवालिया प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। मतलब ये कि कंपनी की बिक्री हो रही है। यही वजह है कि शेयर की डी-लिस्टिंग की गई है यानी ट्रेडिंग रोक दी गई है। बता दें कि वैसे तो डी-लिस्टिंग तब होता है जब कोई कंपनी अपने संचालन को रोक देती है या मर्जर, विस्तार या पुनर्गठन करना चाहती है। जो कंपनी नियमों का सही पालन नहीं करती है या दिवालिया प्रक्रिया में होती है तब भी ट्रेडिंग पर रोक लगती है। हालांकि, शेयर डीमैट में डेबिट कर दिए गए हैं।

Source : “Live हिन्दुस्तान”